पीएमसीएच से हटाया गया अतिक्रमण, हुआ हंगामा
संवाददाता, पटना हाइकोर्ट के कड़े निर्देश के बाद बुधवार को पीएमसीएच इमरजेंसी, आरएसबी सहित अन्य जगहों से अतिक्रमण हटाया गया है. अतिक्रमण हटाने के दौरान बीच-बीच में हंगामा भी हुआ, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण हंगामा करनेवाले लोग सामने नहीं आये. पीएमसी प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा ने कहा कि परिसर को अतिक्रमण मुफ्त कराया […]
संवाददाता, पटना हाइकोर्ट के कड़े निर्देश के बाद बुधवार को पीएमसीएच इमरजेंसी, आरएसबी सहित अन्य जगहों से अतिक्रमण हटाया गया है. अतिक्रमण हटाने के दौरान बीच-बीच में हंगामा भी हुआ, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण हंगामा करनेवाले लोग सामने नहीं आये. पीएमसी प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा ने कहा कि परिसर को अतिक्रमण मुफ्त कराया जा रहा है. कर्मचारियों व डॉक्टरों के आवासों के पीछे के अतिक्रमण को हटाया गया. आरएसबी के पीछे भी अतिक्रमण था, जिसे मुक्त किया गया. उन्होंने कहा कि कुछ हिस्सों में अतिक्रमण बच गया है, जिसे गुरुवार को साफ कर दिया जायेगा.