जनता के बीच जाकर पुलिस दूरियों को कम करे

– पुलिस लाइन में परिचर्चा का आयोजन संवाददाता, पटना पुलिस जनता के बीच जाये और दूरियों को कम करे, साथ ही वह शिकायतकर्ताओं से अच्छे से पेश आये और उनकी समस्याओं पर कार्रवाई करे. ये विचार गांधी मैदान स्थित पुलिस लाइन में आयोजित परिचर्चा में उभर कर सामने आये. बिहार पुलिस एसोसिएशन की पटना शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:02 PM

– पुलिस लाइन में परिचर्चा का आयोजन संवाददाता, पटना पुलिस जनता के बीच जाये और दूरियों को कम करे, साथ ही वह शिकायतकर्ताओं से अच्छे से पेश आये और उनकी समस्याओं पर कार्रवाई करे. ये विचार गांधी मैदान स्थित पुलिस लाइन में आयोजित परिचर्चा में उभर कर सामने आये. बिहार पुलिस एसोसिएशन की पटना शाखा द्वारा आयोजित पुलिस व जनता की समस्या विषयक परिचर्चा में एडीजी मुख्यालय गुप्तेश्वर पांडेय, जोनल आइजी ए के आंबेडकर, डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा, एसएसपी जितेंद्र राणा आदि ने अपने-अपने विचार रखे. वक्ताओं ने पुलिस को सलाह दी कि वह जनता के बीच जाकर उससे संबंध बनाये और अगर कोई गलतफहमी है तो उसे दूर करे. इससे अपराध नियंत्रण से लेकर अन्य कार्रवाई में भी उसे सहूलियत होगी, साथ ही पब्लिक भी उसे सहयोग करेगी.

Next Article

Exit mobile version