मां-बेटे पर फरसे से जानलेवा हमला

मांझा (ग्रामीण). चोरी का विरोध करने पर पड़ोसी ने फरसे से जानलेवा हमला किया. हमले में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख सदर अस्पताल भेज दिया. घायल छात्र के सिर पर अधिक चोट होने के कारण स्थिति गंभीर बतायी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 11:02 PM

मांझा (ग्रामीण). चोरी का विरोध करने पर पड़ोसी ने फरसे से जानलेवा हमला किया. हमले में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख सदर अस्पताल भेज दिया. घायल छात्र के सिर पर अधिक चोट होने के कारण स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. चिकित्सकों की टीम इलाज करने में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुरैना गांव में अमृतासन कुमार और उसकी मां विमला देवी अपने घर थी. दरवाजे पर मौजूद महिला के ऑटो से बैटरी पड़ोसी द्वारा चोरी कर लिये जाने की शिकायत मिली. महिला ने पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए चोरी करने का विरोध किया. इस पर पड़ोसियों ने फरसा व धारदार हथियार से महिला पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे दसवीं के छात्र के पर भी हमला किया गया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर घर से फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version