जवानों ने मजदूरों पर चटकायीं लाठियां
भेल कंपनी के कार्यालय को किया क्षतिग्रस्तमजदूरों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लियाबीहट . बरौनी थर्मल न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट स्थल के करीब बुधवार को एक घंटे तक पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील रहा. सीआइएसएफ के जवानों ने मजदूरों पर जम कर लाठियां बरसायीं. आक्रोशित मजदूरों ने भी ईंट-पत्थर चला कर भेल कंपनी […]
भेल कंपनी के कार्यालय को किया क्षतिग्रस्तमजदूरों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लियाबीहट . बरौनी थर्मल न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट स्थल के करीब बुधवार को एक घंटे तक पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील रहा. सीआइएसएफ के जवानों ने मजदूरों पर जम कर लाठियां बरसायीं. आक्रोशित मजदूरों ने भी ईंट-पत्थर चला कर भेल कंपनी के कार्यालय एवं मुख्य द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के बैनर तले भेल प्रबंधन के पदाधिकारी सुरजीत मंडल के साथ मजदूरों के सवालों को लेकर वार्ता करने भाकपा बरौनी के अंचल मंत्री रामरतन सिंह, जिला मंत्री गणेश प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, मजदूर नेता प्रह्लाद सिंह भेल कार्यालय पहुंचे. वार्ता सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. इन बातों की जानकारी भेल कार्यालय के बाहर बैठे मजदूरों को देने के लिए जैसे ही नेता प्रतिनिधि बाहर निकले, उसी समय सीआइएसएफ के जवानों के द्वारा बिना कुछ बताये मजदूरों को लाठी से खदेड़-खदेड़ कर पिटाई करनी शुरू कर दी गयी. इससे आक्रोशित मजदूरों ने आत्मरक्षार्थ रोड़े व पत्थर चला कर भेल कार्यालय एवं गेट से बाहर निकलने के क्रम में मेन गेट में भी तोड़-फोड़ कर घटना को अंजाम दिया.