सविता मिश्रा को विद्या वरधि सम्मान
पटना. बिहार की मशहूर लेखिका व कवियित्री सविता मिश्रा विधा वरधि उपाधी से नवाजी गयी हैं. उन्हें यह सम्मान यूपी के फैजाबाद में राममनोहर लोहिया विवि द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया. दीक्षांत समारोह में यूपी के राज्यपाल राम नाइक और बीएचयू के गिरधर मालवीय मौजूद थे. सविता मिश्रा की दो काव्य पुस्तकें […]
पटना. बिहार की मशहूर लेखिका व कवियित्री सविता मिश्रा विधा वरधि उपाधी से नवाजी गयी हैं. उन्हें यह सम्मान यूपी के फैजाबाद में राममनोहर लोहिया विवि द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया. दीक्षांत समारोह में यूपी के राज्यपाल राम नाइक और बीएचयू के गिरधर मालवीय मौजूद थे. सविता मिश्रा की दो काव्य पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. उन्होंने मध्य काव्य में सामाजिक सद्भाव व सांस्कृतिक एकता पर शोध भी किया है.