नर्सों ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास को घेरा

पटना. अनुबंध पर बहाल नर्सों ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के घर का घेराव किया. लेकिन, स्वास्थ्य मंत्री नर्सों से नहीं मिले. संगठन की महासचिव प्रमीला कुमारी का कहना है कि हमारी अनुभव से बढ़ कर साक्षात्कार नहीं होता. ऐसी स्थिति में अगर सरकार हमारी मांगों पर शीघ्र अमल नहीं करती है, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 11:02 PM

पटना. अनुबंध पर बहाल नर्सों ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के घर का घेराव किया. लेकिन, स्वास्थ्य मंत्री नर्सों से नहीं मिले. संगठन की महासचिव प्रमीला कुमारी का कहना है कि हमारी अनुभव से बढ़ कर साक्षात्कार नहीं होता. ऐसी स्थिति में अगर सरकार हमारी मांगों पर शीघ्र अमल नहीं करती है, तो हम सभी नर्सें अपने आपको इस मांग के समर्थन में कुरबान व शहीद भी होने को तैयार है, लेकिन हम अपना हक लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों को सुनने को तैयार नहीं हैं, जब पदाधिकारी से मिलने पहुंचते हैं, तो वह हमसे नहीं मिलते हैं. ऐसी स्थिति में भूख हड़ताल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version