मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म : डॉ आर्या, विज्ञापन
पटना. स्वास्थ्य ही धन है. आज के आधुनिक व भौतिकवादी परिवेश तथा प्रदूषित वातावरण में जहां तेजी से संक्रामक बीमारियां बढ़ रही है. वहां इस तरह के मुफ्त स्वास्थ्य मेला का आयोजन समाज के लिए एक वरदान है. ये बातें बुधवार को डॉ एसएन आर्या ने राम रतन अस्पताल में डॉ आरसी राम के चौथे […]
पटना. स्वास्थ्य ही धन है. आज के आधुनिक व भौतिकवादी परिवेश तथा प्रदूषित वातावरण में जहां तेजी से संक्रामक बीमारियां बढ़ रही है. वहां इस तरह के मुफ्त स्वास्थ्य मेला का आयोजन समाज के लिए एक वरदान है. ये बातें बुधवार को डॉ एसएन आर्या ने राम रतन अस्पताल में डॉ आरसी राम के चौथे पुण्यतिथि पर आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि आज के दौर में शुरू किया गया यह मुफ्त मेगा मेला निश्चित रूप से समाज में स्वास्थ्य को एक नया आयाम देगा. राम रतन हॉस्पिटल के निदेशक व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही किसी समाज या राज्य के विकास में अपना सकारात्मक सहयोग दे सकता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला में डॉ अमित सिन्हा, डॉ अचल सिन्हा, डॉ संजय सिन्हा, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ कमलिनी, डॉ अलका राम, डॉ स्नेहलता वर्मा, डॉ संजय किशोर, डॉ पीएन प्रसाद, डॉ अभिमन्यु , डॉ रुचि प्रसाद, डॉ सुधाकर मिश्रा ने संयुक्त रूप से 660 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया.