100 लोगों का हुआ मुफ्त हड्डी जांच, विज्ञापन
पटना. ऑक्सीजन ट्रामा व मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कुम्हरार में मुफ्त बीएमडी जांच किया गया. ऑर्थों सर्जन डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि शिविर में लगभग 100 लोगों का जांच हुआ. इससे अधिकांश लोग जोड़ के दर्द से परेशान थे. डॉ कुमार ने कहा कि बदलते समाज में हमारा रहन-सहन तेजी से बदला है, जिसके कारण […]
पटना. ऑक्सीजन ट्रामा व मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कुम्हरार में मुफ्त बीएमडी जांच किया गया. ऑर्थों सर्जन डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि शिविर में लगभग 100 लोगों का जांच हुआ. इससे अधिकांश लोग जोड़ के दर्द से परेशान थे. डॉ कुमार ने कहा कि बदलते समाज में हमारा रहन-सहन तेजी से बदला है, जिसके कारण लोग ऐसा खाना खाने लगे हैं, जो शरीर को फायदा नहीं पहुंचाता हैं, लेकिन खाने में मजेदार हैं. ऐसे खान-पान का त्याग करना चाहिए. शिविर में डॉ रजनी कुमारी, डॉ इकबाल, डॉ राजीव कुमार व डॉ एके झा मौजूद थे.