मैट्रिक के मॉडल प्रश्नपत्र की प्रक्रिया शुरू, पंाच विषयों पर हुई बैठक
पटना. इंटर के मॉडल प्रश्नपत्र तैयार होने के बाद अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक के मॉडल प्रश्नपत्र तैयार करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी है. बुधवार को समिति की ओर से मैट्रिक के मॉडल प्रश्नपत्र को लेकर बुलाये गये बैठक में 12 शिक्षक शामिल हुए. हर विषय के लिए दो-तीन शिक्षक […]
पटना. इंटर के मॉडल प्रश्नपत्र तैयार होने के बाद अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक के मॉडल प्रश्नपत्र तैयार करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी है. बुधवार को समिति की ओर से मैट्रिक के मॉडल प्रश्नपत्र को लेकर बुलाये गये बैठक में 12 शिक्षक शामिल हुए. हर विषय के लिए दो-तीन शिक्षक बैठक में शामिल थे. मैट्रिक के मॉडल प्रश्नपत्र के लिए आयोजित दो दिनों के बैठक के पहले दिन सोशल साइंस, साइंस, संस्कृत, मैथेमेटिक्स व उर्दू विषयों पर चर्चा की गयी. वहीं गुरुवार को हिंदी और इंगलिश विषय के संबंध में बैठक बुलायी गयी है. समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर तक का समय शिक्षकों को मॉडल प्रश्नपत्र तैयार करने के लिए दिया गया है. जनवरी के प्रथम सप्ताह में तमाम विषयों के मॉडल प्रश्नपत्र तैयार कर शिक्षक दे देंगे. 31 जनवरी तक पिं्रट होकर छात्रों को मॉडल प्रश्नपत्र मिल जायेगा. वहीं इंटर के मॉडल प्रश्नपत्र 26 तक प्रकाशित होने की संभावना है.