अवैध वसूली का काम बंद करे सरकार : दीघावासी

संवाददातापटना : मंगलवार को राजीव नगर के नेपाली नगर में आवास बोर्ड के दो पदाधिकारी निर्माण कार्य रोकवाने गये, लेकिन अवैध वसूली शुरू कर दिया. इसको लेकर दीघा कृषि आवास बचाओ संघर्ष समिति की आपात बैठक समिति के अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 12:03 AM

संवाददातापटना : मंगलवार को राजीव नगर के नेपाली नगर में आवास बोर्ड के दो पदाधिकारी निर्माण कार्य रोकवाने गये, लेकिन अवैध वसूली शुरू कर दिया. इसको लेकर दीघा कृषि आवास बचाओ संघर्ष समिति की आपात बैठक समिति के अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आवास बोर्ड के पदाधिकारियों द्वारा अवैध वसूली व जनता के साथ बदसलूकी किया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री व नगर आवास विकास मंत्री से एक शिष्टमंडल मिलेंगे और इसके विरुद्ध ज्ञापन सौंपेंगे. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दीघा मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है, तो कार्रवाई नहीं करना चाहिए. दीघा में रोजाना मकान बन रहा है, लेकिन राज्य सरकार की जमीन है, तो क्यों नहीं रोकती है. उन्होंने कहा कि अगर आवास बोर्ड के अधिकारी अवैध वसूली करेंगे और कोई घटना घट जाती है तो इसका जिम्मेवार आवास बोर्ड होगी. इस मौके पर श्रीनाथ सिंह, शालिग्राम सिंह, रामेश्वर सिंह, बीबी सिंह, आरसी सिंह, अशोक कुमार, अमोद दत्ता, मंटू सिंह, दशरथ राय, भानु सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version