गन्ने की घटतौली की जांच करायेगा यूनियन
गोपालगंज. विष्णु शूगर मिल, हरखुआ द्वारा किसानों का शोषण किये जाने व गन्ने की घटतौली को लेकर गोपालगंज सहकारी एवं ईख क्रय-विक्रय संघ समिति द्वारा बैठक कर इसके विरुद्ध जांच कराने की बात कही गयी. वहीं, 14 दिनों के अंदर ईख का भुगतान करने की बात कही गयी. बैठक की अध्यक्षता महमूद आलम ने की. […]
गोपालगंज. विष्णु शूगर मिल, हरखुआ द्वारा किसानों का शोषण किये जाने व गन्ने की घटतौली को लेकर गोपालगंज सहकारी एवं ईख क्रय-विक्रय संघ समिति द्वारा बैठक कर इसके विरुद्ध जांच कराने की बात कही गयी. वहीं, 14 दिनों के अंदर ईख का भुगतान करने की बात कही गयी. बैठक की अध्यक्षता महमूद आलम ने की. मौके पर सचिव रवींद्र सिंह, सदस्य नसीम अहमद, हरेराम राय, वीरेश सिंह, नागमणि, संजीव आदि मौजूद थे.