पेट्रोल पंप पर भी मिलेगी एलपीजी

पटना : वेंडर ने समय पर गैस नहीं पहुंचाया, तो चिंता की जरूरत नहीं. उपभोक्ता अब पेट्रोल पंप से भी रसोई गैस सिलिंडर ले सकेंगे. पेट्रोल पंप पर सिलिंडर रखने की नयी योजना जल्द लागू होगी. इसके लिए तीनों तेल कंपनियों के साथ बैठक हुई है. इंडियन ऑयल, एचपीसीएल व बीपीसीएल ने इस बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

पटना : वेंडर ने समय पर गैस नहीं पहुंचाया, तो चिंता की जरूरत नहीं. उपभोक्ता अब पेट्रोल पंप से भी रसोई गैस सिलिंडर ले सकेंगे. पेट्रोल पंप पर सिलिंडर रखने की नयी योजना जल्द लागू होगी. इसके लिए तीनों तेल कंपनियों के साथ बैठक हुई है. इंडियन ऑयल, एचपीसीएल व बीपीसीएल ने इस बारे में प्रारंभिक रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप भी दी है.

* देने होंगे अधिक पैसे
पेट्रोल पंप से जो रसोई गैस सिलिंडर मिलेगा, वह सब्सिडी रेट पर नहीं होगा. इसके लिए लोगों को नॉन सब्सिडाइज रेट पर गैस लेना होगा. लोगों को बाजार मूल्य के हिसाब से गैस के दाम चुकता करने होंगे.

* रखे जा सकेंगे छह सिलिंडर
एक पेट्रोल पंप पर 14.2 किलो वजन के छह सिलिंडर रखे जा सकेंगे. 100 किलो से ज्यादा वजन के गैस नहीं रखने हैं. इसके लिए पेट्रोल पंप को किसी भी विभाग से एनओसी लेने की जरूरत नहीं होगी.

हालांकि, कौन-से उपभोक्ता किस नजदीकी पेट्रोल पंप से सिलिंडर ले सकेंगे, यह बात साफ नहीं हो सकी है. इस पर विचार चल रहा है. पेट्रोलियम कंपनी के एक उच्चधिकारी की मानें, तो मंत्रालय द्वारा पेट्रोल पंप पर सिलिंडर रखने की योजना बनायी गयी है. इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी.

Next Article

Exit mobile version