profilePicture

बच्चों को अब मिलेगा भोजन

संवाददाता, गोपालगंज : बंद छह विद्यालयों के बच्चों को अब पोषाहार मिलेगा . सभी छह विद्यालयों के खाते में राशि भी आरटीजीएस के माध्यम से उपलब्ध करा दी गयी है. जिला एमडीएम प्रभारी एके पीयूष ने बताया कि जिले के पंचदेवरी प्रखंड के चार नवसृजित विद्यालयों के अलावा थावे प्रखंड के एक नवसृजित विद्यालय व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 6:02 PM

संवाददाता, गोपालगंज : बंद छह विद्यालयों के बच्चों को अब पोषाहार मिलेगा . सभी छह विद्यालयों के खाते में राशि भी आरटीजीएस के माध्यम से उपलब्ध करा दी गयी है. जिला एमडीएम प्रभारी एके पीयूष ने बताया कि जिले के पंचदेवरी प्रखंड के चार नवसृजित विद्यालयों के अलावा थावे प्रखंड के एक नवसृजित विद्यालय व उचकागांव प्रखंड के एक मदरसा में संसाधन के अभाव में बच्चों को पोषाहर नहीं दिया जा रहा था. उन्होंने ने बताया कि लंबे प्रयास के बाद इन छह विद्यालयों के बच्चों को दोपहर का भोजन दिये जाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रत्येक विद्यालय को दस-दस हजार की राशि उपलब्ध करायी गयी है . इसके अलावा बरतन आदि की खरीद के लिए पांच-पांच हजार रुपये व सभी विद्यालयों में रसोइया की भी व्यवस्था की गयी है.इन विद्यालयों को मिलेगा पोषाहार पंचदेवरी के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, बरई बेईली . पंचदेवरी के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, हरपुर देविरया . पंचदेवरी के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, अहिरौली मुसहर टोली . पंचदेवरी के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, बनिटयां टोला टांड . थावे के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, बेदू टोला .

Next Article

Exit mobile version