टावर के नाम पर महिला से ठगी
साइबर अपराधियों का कारनामा मीरगंज. भारतीय स्टेट बैंक, नरइनिया के एक महिला खाता धारक को पचास हजार रुपये का चूना लग गया. पिपरा गांव की एक महिला को एक आदमी ने टावर मालिक बन उसके घर के पास टावर लगाने तथा उसमें परिवार के एक सदस्य का नौकरी दिलाने का वादा कर पहले सुनहरे सपने […]
साइबर अपराधियों का कारनामा मीरगंज. भारतीय स्टेट बैंक, नरइनिया के एक महिला खाता धारक को पचास हजार रुपये का चूना लग गया. पिपरा गांव की एक महिला को एक आदमी ने टावर मालिक बन उसके घर के पास टावर लगाने तथा उसमें परिवार के एक सदस्य का नौकरी दिलाने का वादा कर पहले सुनहरे सपने दिखाये. उसके बाद उससे 25 हजार रुपये की मांग की. ताकि टावर का सामान उसके घर भेजा जा सके. प्रलोभन में पड़ी महिला के खाते से बदमाशों ने दो बार में 25-25 हजार रुपये निकाल लिये.