profilePicture

टावर के नाम पर महिला से ठगी

साइबर अपराधियों का कारनामा मीरगंज. भारतीय स्टेट बैंक, नरइनिया के एक महिला खाता धारक को पचास हजार रुपये का चूना लग गया. पिपरा गांव की एक महिला को एक आदमी ने टावर मालिक बन उसके घर के पास टावर लगाने तथा उसमें परिवार के एक सदस्य का नौकरी दिलाने का वादा कर पहले सुनहरे सपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 6:02 PM

साइबर अपराधियों का कारनामा मीरगंज. भारतीय स्टेट बैंक, नरइनिया के एक महिला खाता धारक को पचास हजार रुपये का चूना लग गया. पिपरा गांव की एक महिला को एक आदमी ने टावर मालिक बन उसके घर के पास टावर लगाने तथा उसमें परिवार के एक सदस्य का नौकरी दिलाने का वादा कर पहले सुनहरे सपने दिखाये. उसके बाद उससे 25 हजार रुपये की मांग की. ताकि टावर का सामान उसके घर भेजा जा सके. प्रलोभन में पड़ी महिला के खाते से बदमाशों ने दो बार में 25-25 हजार रुपये निकाल लिये.

Next Article

Exit mobile version