सरकार की नाकामियों को उठायेगी भाजपा : नंद किशोर,सं

संवाददाता,पटना विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा मांझी सरकार की नाकामियों को पुरजोर तरीके से उठायेगी. सिर्फ विधानसभा ही नहीं, बल्कि जनता में भी सरकार की कथनी और करनी का फर्क सामने लायेगी. विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि सत्र शुरू होने के पहले सोची-समझी रणनीति के तहत मांझी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:02 PM

संवाददाता,पटना विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा मांझी सरकार की नाकामियों को पुरजोर तरीके से उठायेगी. सिर्फ विधानसभा ही नहीं, बल्कि जनता में भी सरकार की कथनी और करनी का फर्क सामने लायेगी. विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि सत्र शुरू होने के पहले सोची-समझी रणनीति के तहत मांझी सरकार ने लोक-लुभावन घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. वैसे भी पिछले डेढ़ साल में सरकार ने घोषणा के अलावा कोई दूसरा काम नहीं किया है. अब तो चुनावी साल भी सामने है. किसानों की धान खरीद पर घोषणा खूब हुई,लेकिन धरातल पर महज खानापूर्ति की गयी. जगह-जगह धान क्रय केंद्र खोलने और 24 घंटे में किसानों को भुगतान करने के एलान हुए,लेकिन खरीद नहीं हुई. किसान बिचौलियों के हाथ औने-पौने दाम पर खून-पसीने की कमाई बेचने पर मजबूर हैं. अब सीएम कह रहे हैं कि नमी के बावजूद धान की खरीद होगी. वह राइस मिलर्स की दशा सुधारने का दावा कर रहे हैं. दूसरी ओर बिहार का धान सस्ती दर पर खरीद कर नेपाल के रास्ते चीन तक पहुंच रहा है. भूमिहीन पिछड़े-दलित और महादलितों को आवास और जमीन देने की बात जदयू सरकार लगातार कर रही है,लेकिन घोषणाओं से आगे बात नहीं पहुंची. 3600 नर्स की नयी बहाली की बात की जा रही है, लेकिन जमीन पर घोषणा नहीं उतर रही है. उन्होंने कहा है कि सरकार से लोगों का भरोसा उठ चुका है.

Next Article

Exit mobile version