ट्रेनिंग पर जायेंगे चार आइपीएस,सं
पटना . डीआइजी स्तर के 1996 व 1997 बैच के चार आइपीएस अधिकारी जनवरी के पहले सप्ताह में ‘ मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम-फेज 4’ के लिए हैदराबाद स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी तथा लंदन में ट्रेनिंग लेंगे. चार सप्ताह की ट्रेनिंग हैदराबाद में जबकि दो सप्ताह की ट्रेनिंग लंदन में होगी. ट्रेनिंग […]
पटना . डीआइजी स्तर के 1996 व 1997 बैच के चार आइपीएस अधिकारी जनवरी के पहले सप्ताह में ‘ मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम-फेज 4’ के लिए हैदराबाद स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी तथा लंदन में ट्रेनिंग लेंगे. चार सप्ताह की ट्रेनिंग हैदराबाद में जबकि दो सप्ताह की ट्रेनिंग लंदन में होगी. ट्रेनिंग पर जाने वाले आइपीएस अधिकारियों में राज्य पुलिस मुख्यालय में तैनात बजट,अपील व कल्याण शाखा के डीआइजी सुनील कुमार,भागलपुर रेंज के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा, बीएमपी केंद्रीय मंडल के डीआइजी अजिताभ कुमार और भागलपुर पूर्वी प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय सिंह शामिल हैं.