वार्ड पार्षदों को अंतिम जवाब के लिए मिलेगा सात दिन का मौका

नगर विकास विभाग के स्पष्टीकरण पर 42 पार्षदों ने जवाब के लिए मांगा था समयसंवाददाता, पटनानगर विकास विभाग ने पटना नगर निगम के सभी 72 वार्ड सदस्यों को स्पष्टीकरण देने के लिए एक और मौका देगा. विभाग की ओर से सभी वार्ड पार्षदों को जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जायेगा. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:02 PM

नगर विकास विभाग के स्पष्टीकरण पर 42 पार्षदों ने जवाब के लिए मांगा था समयसंवाददाता, पटनानगर विकास विभाग ने पटना नगर निगम के सभी 72 वार्ड सदस्यों को स्पष्टीकरण देने के लिए एक और मौका देगा. विभाग की ओर से सभी वार्ड पार्षदों को जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जायेगा. इसकी सूचना शीघ्र भेजी जायेगी. मालूम हो कि पहली बार वार्ड पार्षदों से पांच बिंदुओं पर स्पष्टीकरण देने के लिए 12 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया था. इस बाबत 42 वार्ड पार्षदों ने नगर विकास विभाग को पत्र लिख कर स्पष्टीकरण के लिए और समय देने की मांग की थी. नगर विकास विभाग ने सभी वार्ड पार्षदों को पांच बिंदुओं पर जवाब की मांग की है. इसमें नियमित फॉगिंग नहीं होने के कारण डेंगू के चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गयी. ठोस कचरा प्रबंधन के मद में करोड़ों रुपये निगम के खाते में जमा रहने के बावजूद न तो सफाई के उपकरणों की खरीद की गयी और न ही डोर-टू-डोर कचरे के उठाव की व्यवस्था लागू की गयी. शहर को अतिक्रमण मुक्त सड़क व नाला बनाने के लिए भी हाइकोर्ट के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने व अवैध निर्माण पर रोक लगाने संबंधी दिये गये निर्देश का पालन पूर्ण नहीं किया गया. तीन वित्तीय वर्षों में पथ व नाला निर्माण और नागरिक सुविधा मद में निगम को राशि देने के बाद उसका उपयोगिता नगण्य रही है. निगम में विकास कार्य न कर लोग राजनीति में संलिप्त हैं, जिसके कारण विकास कार्यों की अनदेखी हो रही है. ऐसे में सभी को सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध करा देने के बाद नगर विकास विभाग बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की सुसंगत धाराओं के तहत निर्णय लेने की कार्रवाई करेगा.

Next Article

Exit mobile version