पंडारक की खबर सं / पेज 6

एक माह बाद मिला मुखिया को पत्र पंडारक . भारतीय डाक विभाग की लेट-लतीफी लापरवाही एक बार फिर खुल कर सामने आयी है. मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा मद्य निषेध दिवस पर शराब के दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अंतर्देशीय पत्र के माध्यम से भेजा गया संदेश एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 10:02 PM

एक माह बाद मिला मुखिया को पत्र पंडारक . भारतीय डाक विभाग की लेट-लतीफी लापरवाही एक बार फिर खुल कर सामने आयी है. मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा मद्य निषेध दिवस पर शराब के दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अंतर्देशीय पत्र के माध्यम से भेजा गया संदेश एक माह बाद मुखिया को मिलने का है. पटना से चल कर पंडारक पहुंचने में इस संदेशयुक्त पत्र को पूरे एक माह लग गये. इस बीच 26 नवंबर को प्रदेश में मद्य निषेध दिवस मनाया भी जा चुका है. वहीं , मुखिया को भेजे गये संदेश ने रास्ते में ही समय बीता लिया. पंडारक पश्चिमी पंचायत के मुखिया को डाकिया ने 18 दिसंबर को अंतरर्देशीय पत्र दिया. यह पत्र मुख्यमंत्री द्वारा मुखिया को भेजा गया था. पत्र में 17 नवंबर की तिथि अंकित है,जबकि यह पत्र 18 दिसंबर, 2014 को डिलीवरी की गयी है. यह जानकारी मुखिया द्वारा उपलब्ध करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version