बोधगया पहुंचे करमापा, पूजा में होंगे शामिल

बोधगया. काग्यु पंथ के धर्मगुरु 17 वें ग्यालवा करमापा त्रिनले थाय दोरजे गुरुवार को बोधगया पहुंचे. करमापा पटना से सड़क मार्ग से बोधगया आये. करमापा के आगमन पर स्थानीय कर्मा मंदिर परिसर में उनके अनुयायियों व श्रद्धालुओं ने खादा भेंट कर उनका स्वागत किया गया. बोधगया पहुंचने के बाद अब महाबोधि मंदिर परिसर में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:02 PM

बोधगया. काग्यु पंथ के धर्मगुरु 17 वें ग्यालवा करमापा त्रिनले थाय दोरजे गुरुवार को बोधगया पहुंचे. करमापा पटना से सड़क मार्ग से बोधगया आये. करमापा के आगमन पर स्थानीय कर्मा मंदिर परिसर में उनके अनुयायियों व श्रद्धालुओं ने खादा भेंट कर उनका स्वागत किया गया. बोधगया पहुंचने के बाद अब महाबोधि मंदिर परिसर में आयोजित काग्यु मोनलम चेन्मो में शुक्रवार से करमापा शामिल होंगे व पूजा का नेतृत्व करेंगे.महकार में एपीएचसी का सीएम करेंगे उद्घाटनखिजरसराय (गया). मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 25 दिसंबर को महकार आयेंगे. इसी दिन सीएम नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) का उद्घाटन करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिला, अनुमंडल तथा प्रखंड कार्यालय से पदाधिकारियों का जत्था महकार पहुंचने लगा है. गुरुवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी निशांत तिवारी, डीडीसी विजय कुमार, नीमचक बथानी के एसडीओ संजय शर्मा महकार पहुंच विभिन्न योजनाओं का मुआयना किया. जवानों की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version