नार्थ बिहार में भूकंप के झटके महसूस किये गये

संवाददाता, पटना.उत्तर व पूर्वी बिहार के कुछ इलाके में गुरुवार की रात भूकंप के झटके महसूस किये गये. इस दौरान लोग अपने-अपने घर से बाहर निकल गये. करीब 10 मिनट तक झटके महसूस किये गये. दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मुंगेर, भागलपुर, पटना सहित नेपाल की सीमा से सटे इलाके में भूकंप के झटके महसूस किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:02 PM

संवाददाता, पटना.उत्तर व पूर्वी बिहार के कुछ इलाके में गुरुवार की रात भूकंप के झटके महसूस किये गये. इस दौरान लोग अपने-अपने घर से बाहर निकल गये. करीब 10 मिनट तक झटके महसूस किये गये. दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मुंगेर, भागलपुर, पटना सहित नेपाल की सीमा से सटे इलाके में भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप रात नौ बज कर दो मिनट पर आया. करीब 10 मिनट तक धरती डोलती रही. मौसम विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गयी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका केंद्र बिंदु देश के अंदर नहीं है. पहला केंद्र बिंदु अफगानिस्तान के इलाके में और दूसरा भारत -नेपाल सीमा के निकट रहा. इस वजह से नेपाल से सटे बिहार के कई इलाके में भूकंप के झटके महसूस किये गये. सुपौल और मधुबनी से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ सेकेंड तक चौकी, पलंग हिलते रहे. इलाके में एहतियात के तौर पर बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी. इधर, पटना में पूर्व विधायक गौरीशंकर नागदंश ने प्रभात खबर को फोन कर बताया कि यहां भी भूकंप के झटके महसूस हुए. उन्होंने कहा कि जब तक लोग पूरी तरह से समझ पाते, तब तक उसकी तीव्रता खत्म हो गयी. लगभग 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके का एहसास हुआ. आपदा प्रबंधन विभाग ने भी भूकंप के झटके महसूस होने की खबर दी है.

Next Article

Exit mobile version