परिवहन निगम के कर्मी पंचम व षष्टम वेतन के लिए करेंगे आत्मदाह
संवाददाता, पटना.बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कर्मचारी पंचम व छठे वेतन की मांग के लिए आत्मदाह करेंगे. निगमकर्मियों ने प्रशासक को पत्र लिख कर दिसंबर माह के अंत तक आत्मदाह किये जाने की चेतावनी दी है. कर्मियों ने प्रशासक से पंचम व छठे पुनरीक्षित वेतनमान लागू करने की मांग की है. प्रशासक को लिखे […]
संवाददाता, पटना.बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कर्मचारी पंचम व छठे वेतन की मांग के लिए आत्मदाह करेंगे. निगमकर्मियों ने प्रशासक को पत्र लिख कर दिसंबर माह के अंत तक आत्मदाह किये जाने की चेतावनी दी है. कर्मियों ने प्रशासक से पंचम व छठे पुनरीक्षित वेतनमान लागू करने की मांग की है. प्रशासक को लिखे पत्र में कहा गया है कि कर्मियों को 28 वर्ष का पुराना वेतन मिल रहा है. भीषण महंगाई में इससे जीवनयापन चलाना मुश्किल हो रहा है. परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति हो गयी है. कर्मियों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो दिसंबर के अंत तक आत्मदाह कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेंगे. शायद इसके बाद सरकार का ध्यान निगमकर्मियों की ओर जायेगा. निगमकर्मियों ने आत्मदाह करने करने की चेतावनी का पत्र प्रशासक के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग परिवहन मंत्री, मुख्य सचिव आदि को लिखा है.