डीएम को शौचालय निर्माण की जिम्मेवारी,सं
संवाददाता,पटना.गंगा के किनारे शौचालय बनाने की जिम्मेवारी अब जिलाधिकारियों की होगी. गंगा एक्शन प्लान के तहत अब नदी किनारे स्थित बारह जिलों में पीएचइडी शौचालय निर्माण करायेगा. पटना,बक्सर,भोजपुर,छपरा,वैशाली,समस्तीपुर,लखीसराय,मुंगेर,खगडि़या, भागलपुर,बेगूसराय व कटिहार के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. चयनित 12 जिलों के डीएम को 31 दिसंबर तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.
संवाददाता,पटना.गंगा के किनारे शौचालय बनाने की जिम्मेवारी अब जिलाधिकारियों की होगी. गंगा एक्शन प्लान के तहत अब नदी किनारे स्थित बारह जिलों में पीएचइडी शौचालय निर्माण करायेगा. पटना,बक्सर,भोजपुर,छपरा,वैशाली,समस्तीपुर,लखीसराय,मुंगेर,खगडि़या, भागलपुर,बेगूसराय व कटिहार के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. चयनित 12 जिलों के डीएम को 31 दिसंबर तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.