गीता समस्त वेदों का सार,सं

पटना . कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी कम्युनिटी हॉल में प्रवचन करते हुए काशी के रंगरामानुजाचार्य जी महाराज ने कहा कि गीता एक अद्वितीय ग्रंथ है. यह समस्त वेदों का सार है. वेद व्यास ने समस्त मानव को परमात्मा तक पहुंचाने के लिए गीता का निर्माण किया है. गीता समस्त बुराइयों से हट कर मानव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:02 PM

पटना . कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी कम्युनिटी हॉल में प्रवचन करते हुए काशी के रंगरामानुजाचार्य जी महाराज ने कहा कि गीता एक अद्वितीय ग्रंथ है. यह समस्त वेदों का सार है. वेद व्यास ने समस्त मानव को परमात्मा तक पहुंचाने के लिए गीता का निर्माण किया है. गीता समस्त बुराइयों से हट कर मानव को अपने आत्मस्वरूप का साक्षात्कार करा देता है. कथा पाठ करते हुए रंगरामानुजाचार्य ने कहा कि नारद जी ने हिरण्यकश्यप की गर्भवती पत्नी कयाधु को आध्यात्मिक रहस्य का उपदेश देकर गर्भस्थ शिशु को ज्ञानी बना दिया था. शिशु प्रह्लाद नाम से प्रसिद्ध हुआ था.

Next Article

Exit mobile version