स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त,सं
– शीघ्र जारी होगी गाइडलाइन — डीएम ने दी जानकारीसंवाददाता,पटना राजधानी के सभी स्कूल अपना सुरक्षा तंत्र मजबूत करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन गाइड लाइन जारी करेगा. पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में आतंकी घटना के बाद जिला प्रशासन यह कदम उठा रहा है. डीएम अभय कुमार सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की आतंकी घटना […]
– शीघ्र जारी होगी गाइडलाइन — डीएम ने दी जानकारीसंवाददाता,पटना राजधानी के सभी स्कूल अपना सुरक्षा तंत्र मजबूत करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन गाइड लाइन जारी करेगा. पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में आतंकी घटना के बाद जिला प्रशासन यह कदम उठा रहा है. डीएम अभय कुमार सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की आतंकी घटना के बाद स्कूल प्रशासन सुरक्षा को मजबूत करे. जल्द ही स्कूलों को निर्देश उपलब्ध कराने के साथ गाइड लाइन के प्रमुख बिंदुओं को सार्वजनिक किया जायेगा. डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर चौकस है. जिले के सभी इंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा कड़ी की जा रही है. एसएसपी से इस संबंध में एक समन्वय बैठक की जायेगी. जिस प्रकार हम छठ पर्व के दौरान सभी प्रवेश द्वार पर खास चेकिंग के साथ सीसीटीवी से हर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे थे. उसी तरह इसे लगातार जारी रखने पर विचार किया जा रहा है. जिला कंट्रोल रूम भी इसके लिए तैयार है. इनसेट क्या होंगे गाइड लाइन के खास बिंदु ?- स्कूल के समय बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह वर्जित होगा. – सभी स्कूल अपनी चहारदीवारी को सुरक्षित और बेहतर बनायेंगे. – स्कूल में सुरक्षाकर्मी की पर्याप्त व्यवस्था हो. – सुरक्षा एजेंसी समय-समय पर कर्मचारियों को फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करे. – स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हो और कंट्रोल रूम से इसकी निगरानी हो.