राज्य में 233 नये कोरोना पॉजिटिव , कुल संख्या हुई 4831
राज्य में कोरोना पॉजिटिवों के 233 नये मामले पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 4831 तक पहुंच गयी है. शनिवार को राज्य के 22 जिलों में नये मामले पाये गये हैं. सुपौल जिला में सबसे अधिक 17 नये पॉजिटिव पाये गये.स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 194 नये पॉजिटिव पाये गये हैं.
पटना : राज्य में कोरोना पॉजिटिवों के 233 नये मामले पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 4831 तक पहुंच गयी है. शनिवार को राज्य के 22 जिलों में नये मामले पाये गये हैं. सुपौल जिला में सबसे अधिक 17 नये पॉजिटिव पाये गये.स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 194 नये पॉजिटिव पाये गये हैं.
इस दौरान 65 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर घर लौट गये हैं. इसके साथ ही राज्य में 2298 लोगो कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 29 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. राज्य में शनिवार तक कुल 95473 लोगों की कोरोना पॉजिटिव की जांच की जा चुकी है.
जिन जिलों में नये मामले पाये गये हैं उसमें सुपौल, पूर्वी चंपारण, शिवहर, पश्चिम चंपारण, भागलपुर, पूर्णिया, पटना, मधुबनी, जहानाबाद, दरभंगा, बक्सर, समस्तीपुर, सीवान, सुपौल, गया, भोजपुर, सारण, कैमूर, किशनगंज, वैशाली, अररिया और अरवल जिला शामिल हैं.
कोरोना पॉजिटिवों के आंकड़े
जिला- नया- कुल
-
सुपौल- सात-107
-
पूर्वी चंपारण-आठ- 128
-
शिवहर- चार- 24
-
पश्चिम चंपारण-12- 64
-
भागलपुर- नौ -226
-
पूर्णिया- 15-135
-
पटना- तीन- 271
-
मधुबनी- 16-216
-
जहानाबाद- एक- 177
-
दरभंगा- पांच- 130
-
बक्सर- तीन- 126
-
समस्तीपुर- 10- 115
-
सीवान- सात- 115
-
सुपौल- 17-107
-
गया- एक- 105
-
भोजपुर- चार- 103
-
सारण- 10-98
-
कैमूर- चार-98
-
किशनगंज- आठ-92
-
वैशाली- पांच- 90
-
अररिया- चार- 71
-
अरवल- दो-53