प्रकाशोत्सव की तैयारी: सिख संगत की सुरक्षा करेगी रेल पुलिस, छह पोस्ट बने, सिपाही तैनात
पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से आनेवाली सिख संगतों को पटना साहिब स्टेशन से लेकर तख्त साहिब के बीच सुरक्षा मिलेगी. गुरुवार को रेल पुलिस अधीक्षक पारसनाथ मिश्र ने पटना साहिब स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन […]
पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से आनेवाली सिख संगतों को पटना साहिब स्टेशन से लेकर तख्त साहिब के बीच सुरक्षा मिलेगी.
गुरुवार को रेल पुलिस अधीक्षक पारसनाथ मिश्र ने पटना साहिब स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन व प्रबंधक कमेटी के ओहदेदारों के साथ बैठक की. इसमें स्टेशन पर आनेवाले यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई.
छह अधिकारी भी तैनात : रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तत्काल 27 सिपाहियों व छह अफसरों को गुरुपर्व के लिए पटना साहिब स्टेशन पर तैनात किया गया है. इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर व ईद-गिर्द में छह पोस्ट बनाये गये हैं. यह पोस्ट स्टेशन के मुख्य द्वार, पश्चिम छोर, मजार के पास, मालगोदाम के पास, निर्माणाधीन चौकशिकारपुर उपरि सेतु के पास व प्लेटफॉर्म संख्या दो की सीढ़ी के पास बनाये गये हैं. जहां पदाधिकारी के साथ पुलिस बल रहेंगे.
रोशनी की है दरकार : रेल एसपी ने बताया कि निर्माणाधीन चौकशिकारपुर उपरि सेतु के पास स्थल निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि वहां पर रोशनी की आवश्कता है. इसके लिए व्यवस्था करने को कहा गया है. उनकी प्राथमिकता है कि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो. यात्रियों की सुरक्षा व समानों की हिफाजत करने लिए यह कार्ययोजना बनायी गयी है. एसपी के साथ डीएसपी रेल आनंद कुमार राय, डीएसपी पटना सिटी राजेश कुमार, चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह व पटना साहिब रेल के थानाध्यक्ष बैद्यनाथ पासवान शामिल थे. पुलिस पदाधिकारियों व ओहदेदारों के साथ बैठक कर सुरक्षा की रणनीति बनायी गयी. एसपी ने तख्त साहिब में मत्था भी टेका और गुरुघर का आशीष लिया.