पेशावर की घटना से प्रशासन ने लिया सबक, स्कूलों में बाहरी के प्रवेश पर प्रतिबंध

पटना: राजधानी के सभी स्कूल अपना सुरक्षा तंत्र मजबूत करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन गाइड लाइन जारी करेगा. पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में आतंकी घटना के बाद जिला प्रशासन यह कदम उठा रहा है. डीएम अभय कुमार सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की आतंकी घटना के बाद स्कूल प्रशासन सुरक्षा को मजबूत करे. जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 1:42 AM

पटना: राजधानी के सभी स्कूल अपना सुरक्षा तंत्र मजबूत करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन गाइड लाइन जारी करेगा. पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में आतंकी घटना के बाद जिला प्रशासन यह कदम उठा रहा है.

डीएम अभय कुमार सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की आतंकी घटना के बाद स्कूल प्रशासन सुरक्षा को मजबूत करे. जल्द ही स्कूलों को निर्देश उपलब्ध कराने के साथ गाइड लाइन के प्रमुख बिंदुओं को सार्वजनिक किया जायेगा.

डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर चौकस है. जिले के सभी इंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा कड़ी की जा रही है. एसएसपी से इस संबंध में एक समन्वय बैठक की जायेगी. जिस प्रकार हम छठ पर्व के दौरान सभी प्रवेश द्वार पर खास चेकिंग के साथ सीसीटीवी से हर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे थे.

Next Article

Exit mobile version