कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली टली
पटना: सूबे के हाइ व प्लस टू स्कूलों में 22 दिसंबर से नियुक्ति प्रक्रिया तो शुरू होगी, लेकिन कंप्यूटर शिक्षकों के लिए आवेदन नहीं लिये जायेंगे. पहले से स्वीकृत करीब 800 पदों पर ही संगीत शिक्षकों की बहाली होगी, जबकि संगीत से एसटीइटी पास करीब 2000 छात्र-छात्रओं को और इंतजार करना होगा. इस संबंध में […]
पटना: सूबे के हाइ व प्लस टू स्कूलों में 22 दिसंबर से नियुक्ति प्रक्रिया तो शुरू होगी, लेकिन कंप्यूटर शिक्षकों के लिए आवेदन नहीं लिये जायेंगे. पहले से स्वीकृत करीब 800 पदों पर ही संगीत शिक्षकों की बहाली होगी, जबकि संगीत से एसटीइटी पास करीब 2000 छात्र-छात्रओं को और इंतजार करना होगा.
इस संबंध में गुरुवार को सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की बैठक में निर्देश दिये गये. इस नियुक्ति प्रक्रिया में अल्पसंख्यक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी बहाली होगी. स्कूल की प्रबंधन समिति नियोजित शिक्षकों बहाली करेगी. माध्यमिक व प्लस टू स्कूल के लिए निकाले गये नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार यहां भी बहाली प्रक्रिया चलेगी. इसके लिए डीपीओ को निर्देश दिया गया है कि अल्पसंख्यक उच्च माध्यमिक विद्यालय के अलावा अन्य प्लस टू स्कूलों के पद का बंटवारा करें.
वरीयता के आधार पर बढ़ेगा नियोजित शिक्षकों का वेतन
नियोजित शिक्षकों का वरीयता के आधार पर वेतन बढ़ेगा. प्रोन्नति भी दी जायेगी. वेतनमान पर नियुक्त 34520 प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण पर भी शीघ्र निर्णय लिया जायेगा. यह निर्णय विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल, शिक्षक प्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे.