9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मांतरण मामले पर सरकार दे जवाब : मोदी

संवाददाता,पटना पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा ने धर्मांतरण का मुद्दा नहीं उठाया है. भागलपुर में एससी के पांच लोगों का पैसे लेकर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. इनमें तीन की घर वापसी हो गयी है. इस पर सरकार जवाब दे कि समाज का गरीब […]

संवाददाता,पटना पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा ने धर्मांतरण का मुद्दा नहीं उठाया है. भागलपुर में एससी के पांच लोगों का पैसे लेकर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. इनमें तीन की घर वापसी हो गयी है. इस पर सरकार जवाब दे कि समाज का गरीब आदमी किस दबाव में धर्म परिवर्तन कर रहा है. विधान परिषद् की कार्यवाही के बाद सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस मुद्दे को भटका रही है. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर,धान खरीद में अनियमितता व विकास का नहीं होना मुख्य मुद्दा है.बिहार सरकार इन मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है. इस पर हम भटकेंगे नहीं और मुद्दों को विधानमंडल में पुरजोर तरीके से उठायेंगे. घोटालेबाज पर नहीं ईमानदार पर हो रही कार्रवाई . सुशील मोदी ने कहा कि निगम आयुक्त कुलदीप नारायण पर हुई कार्रवाई पर बिल्डर लॉबी ने काम किया. इस प्रकरण में सरकार बेनकाब हो गयी है. आइएएस एसोसिएशन व बासा को भी ईमानदार अधिकारियों के साथ रहना चाहिए,नहीं तो ईमानदार अधिकारियों को सरकार नीचा दिखाते ही रहेगी. दवा व उपकरण खरीद मामले में 100 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आ रही है. इसमें आरोपित अधिकारी प्रवीण किशोर को निलंबित नहीं किया जा रहा है, लेकिन सफाई नहीं करवाने वाले नगर निगम आयुक्त को निलंबित कर दिया गया. सुशील मोदी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, नीतीश कुमार व लालू प्रसाद से पूछना चाहते हैं कि ऐसा क्यों किया जा रहा है? दवा घोटाले मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें