पत्नी के रहते पति ने दूसरी शादी रचायी
पति समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्जतरैया (सारण). थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी हरगेंद सिंह के पुत्र अंश कुमार ने पत्नी रीना देवी को छोड़ दूसरी शादी रचायी. इस संबंध में रीना देवी ने तरैया थाने में पति समेत तीन लोगों को अभियुक्त बनाया है. रीना देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया […]
पति समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्जतरैया (सारण). थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी हरगेंद सिंह के पुत्र अंश कुमार ने पत्नी रीना देवी को छोड़ दूसरी शादी रचायी. इस संबंध में रीना देवी ने तरैया थाने में पति समेत तीन लोगों को अभियुक्त बनाया है. रीना देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी शादी 17 जून, 2012 को हरगेंद सिंह के पुत्र अंश कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ समर्थ के अनुसार दहेज देकर हुई थी. शादी के बाद से पति अंश कुमार द्वारा मायके से ढाई लाख रुपये मांगने का दबाव दिया जाता था. रुपये नहीं मिलने पर दूसरी शादी कर लेने की धमकी दी जाती थी. वहीं पति अंश कुमार 13 दिसंबर, 2014 को सात बजे शाम घर पहुंचे, तो रीना देवी ने दूसरी शादी की बात पूछी. इस पर पति ने आग बबूला होकर जान मारने की नीयत से गरदन दबायी, तो वह छुड़ा कर भागी. उसके बाद केरोसिन छिड़क कर मारने का प्रयास किया. किसी तरह जान बचा कर भागी. दर्ज प्राथमिकी में पति अंश कुमार एवं उनके मित्र अनंत कुमार झा एवं जिससे शादी रचायी है, चांदनी कुमारी, पिता देवसहाय सिंह मशरक सेमरी निवासी को अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.