इनसेट. दलगत भावना से उठ सदस्य जनहित के मुद्दे उठायें : सभापति
— सदन की बैठक सोमवार को होगीसंवाददाता, पटनाविधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदस्यों का आह्वान किया है कि वह संक्षिप्त सत्र में दलगत भावना से ऊपर उठ कर जनहित से जुडे़ मुद्दों को प्रमुखता से उठायें. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सभापति ने पाकिस्तान के पेशावर में एक आतंकी हमले में […]
— सदन की बैठक सोमवार को होगीसंवाददाता, पटनाविधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदस्यों का आह्वान किया है कि वह संक्षिप्त सत्र में दलगत भावना से ऊपर उठ कर जनहित से जुडे़ मुद्दों को प्रमुखता से उठायें. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सभापति ने पाकिस्तान के पेशावर में एक आतंकी हमले में स्कूली बच्चों और शिक्षकों की निर्मम हत्या की कडे़ शब्दों में निंदा की. सभापति ने कहा कि उच्च सदन की अपनी एक विशिष्ट परंपरा रही है और दलगत भावना से ऊपर उठ सदस्य जनता के मुद्दे उठाते रहे हैं. समाधान के लिए सचेष्ट भी रहे हैं. सत्र के पहले दिन की कार्रवाई शोक संवेदना के बाद स्थगित कर दी गयी. अब बैठक सोमवार को होगी. साथ ही गांधी मैदान में रावण वध हादसा में 33 लोगों की मौत समेत पूर्व विधान पार्षद इंद्र कुमार,पूर्व मंत्री डॉ पीएन शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ विजय कुमार सिंह, पूर्व सांसद फैयाजुल आजम, पूर्व विधायक विश्ेश्वर खां, पूर्व विधायक रीझन राम, पूर्व विधायक बम बमभोला यादव, पूर्व विधायक संत प्रसाद सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एआर अंतुले, साहित्यकार रॉबिन शॉ पुष्प और विख्यात नृत्यांगना सितारा देवी की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की गयी. दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.