profilePicture

बख्तियारपुर की खबर / पेज 6

पॉकेटमार रंगे हाथ गिरफ्तारबख्तियारपुर . शुक्रवार को स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर पॉकेटमारी करते पॉकेटमार को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. लोगों ने आरोपित को जीआरपी को सौंप दिया. जीआरपी थाने से मिली जानकारी के अनुसार टिकट कटाने के दौरान नालंदा जिले के दीपनगर निवासी अजीत दास की जेब से पंडारक के कन्हाईपुर निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:03 PM

पॉकेटमार रंगे हाथ गिरफ्तारबख्तियारपुर . शुक्रवार को स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर पॉकेटमारी करते पॉकेटमार को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. लोगों ने आरोपित को जीआरपी को सौंप दिया. जीआरपी थाने से मिली जानकारी के अनुसार टिकट कटाने के दौरान नालंदा जिले के दीपनगर निवासी अजीत दास की जेब से पंडारक के कन्हाईपुर निवासी गौतम कुमार उर्फ बुलेट ने पर्स निकाल लिया. पर्स निकालते देख अन्य यात्रियों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है.कांग्रेस नेता के निधन पर शोकबख्तियारपुर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामानंद सिंह के निधन पर पूर्व मुखिया नागेंद्र सिंह के महमतपुर स्थित आवास पर शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर सत्येंद्र सिंह, रामनिवास सिंह आदि मौजूद थे. ट्रैक्टर की चोरीबख्तियारपुर . थाना क्षेत्र के नया टोला राघोपुर से चोरों ने गुरुवार की रात ट्रैक्टर व टेलर की चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोहर राय ने रात में ट्रैक्टर को डाला सहित घर के आगे लगा दिया था. रात्रि करीब साढ़े तीन बजे जब उनकी नींद खुली, तो ट्रैक्टर गायब था. मनोहर राय ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version