दो जिलों का अतिरिक्त प्रभार
पटना .गन्ना उद्योग विभाग ने अपने दो अधिकारियों को चार जिलों का प्रभारी बनाया है. गोपालगंज के ईख पदाधिकारी उमेश सिंह को सीवान के ईख विभाग के सहायक निदेशक और मोतिहारी के ईख उप निदेशक राज कुमार रजक को समस्तीपुर के ईख विकास का उपनिदेशक का प्रभार दिया गया है. दोनों अधिकारी अब-तक गोपालगंज में […]
पटना .गन्ना उद्योग विभाग ने अपने दो अधिकारियों को चार जिलों का प्रभारी बनाया है. गोपालगंज के ईख पदाधिकारी उमेश सिंह को सीवान के ईख विभाग के सहायक निदेशक और मोतिहारी के ईख उप निदेशक राज कुमार रजक को समस्तीपुर के ईख विकास का उपनिदेशक का प्रभार दिया गया है. दोनों अधिकारी अब-तक गोपालगंज में ईख पदाधिकारी और मोतिहारी में ईख उपनिदेशक के पद पर काम रहे थे.