22 के बिहार बंद को कई संगठनों का समर्थन
पटना . 22 दिसंबर को विभिन्न जनमुद्दों को लेकर बिहार बंद को कई संगठनों ने समर्थन देने की घोषणा की है. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के गोप गुट के महासचिव राम बली प्रसाद ने बताया कि अनुबंध मानदेय आधारित नियोजन बंद करने, सेवा कर्र्मियों की स्थायी नियुक्ति के लिए बंद किया जा रहा है. साथ ही […]
पटना . 22 दिसंबर को विभिन्न जनमुद्दों को लेकर बिहार बंद को कई संगठनों ने समर्थन देने की घोषणा की है. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के गोप गुट के महासचिव राम बली प्रसाद ने बताया कि अनुबंध मानदेय आधारित नियोजन बंद करने, सेवा कर्र्मियों की स्थायी नियुक्ति के लिए बंद किया जा रहा है. साथ ही नेशनल टेक्सटाइल कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन, एक्टू और सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ ने भी इस बंद को समर्थन करने की घोषणा की है. प्रदेश प्रवक्ता मंजय कुमार ने कहा कि संघ 22 से 26 तक लगातार आंदोलन पर रहेगा.