अब 13 पीजी विषय की होगी पढ़ाई

अब बीडी कॉलेज में होगी पीजी की भी पढ़ाई13 पीजी विषय की होगी पढ़ाईपहले सिर्फ एम कॉम की होती थी पढ़ाई एमकॉम में भी बढ़ गयी 50 सीटें पीजी साइंस में 32 व पीजी आर्ट्स में 64 सीटों पर होगा एडमिशन लाइफ रिपोर्टर@पटनाबीडी कॉलेज में अब पीजी की पढ़ाई जल्द ही शुरू हो जायेगी. इसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:03 PM

अब बीडी कॉलेज में होगी पीजी की भी पढ़ाई13 पीजी विषय की होगी पढ़ाईपहले सिर्फ एम कॉम की होती थी पढ़ाई एमकॉम में भी बढ़ गयी 50 सीटें पीजी साइंस में 32 व पीजी आर्ट्स में 64 सीटों पर होगा एडमिशन लाइफ रिपोर्टर@पटनाबीडी कॉलेज में अब पीजी की पढ़ाई जल्द ही शुरू हो जायेगी. इसका संकेत मिल गया है. कॉलेज को सिर्फ नोटिफिकेशन का इंतजार है. वहीं अब तक कॉलेज में एक मात्र पीजी की पढ़ाई एम कॉम में होती थी और इसमें भी अब 50 सीटें बढ़ा दी गयी है. अब 100 के बजाय 150 सीटों पर एडमिशन होगा. एडमिशन इसी सत्र में शुरू हो जायेगा. बीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएन ओझा ने कहा कि सभी प्रोसेस पूरी हो गयी है. चार-पांच दिन में नोटिफिकेशन कॉलेज को मिल जायेगा. पीजी कोर्स के लिए सीटें भी निर्धारित कर दी गयी है. पीजी साइंस में 32 व पीजी आर्ट्स में 64 सीटों पर एडमिशन होना है. इन पीजी विषयों की होगी पढ़ाईबीडी कॉलेज में निम्न 13 विषयों से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स को अब वहीं से ही पीजी करने का मौका मिल सकता है. इसमें फिलॉस्फी, इकोनॉमिक्स, ज्योग्रफी, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, फिजिक्स, जूलॉजी, पाली, प्राकृत, अंगरेजी, हिंदी, बॉटनी विषयों स्टूडेंट्स पीजी कर सकते है.

Next Article

Exit mobile version