पानी के लिए सड़क पर उतरे लोग, किया जाम
पटना सिटी: दूसरे वार्ड की बोरिंग से प्यास बुझा रहे लोगों को एक सप्ताह से पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में आक्रोशित लोगों ने सोमवार को वार्ड में नवनिर्मित बोरिंग को चालू करने की मांग के साथ आलमगंज थाना क्षेत्र के कबूतरी गली मोड़ के पास अशोक राजपथ को जाम कर दिया. दरअसल यह […]
पटना सिटी: दूसरे वार्ड की बोरिंग से प्यास बुझा रहे लोगों को एक सप्ताह से पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में आक्रोशित लोगों ने सोमवार को वार्ड में नवनिर्मित बोरिंग को चालू करने की मांग के साथ आलमगंज थाना क्षेत्र के कबूतरी गली मोड़ के पास अशोक राजपथ को जाम कर दिया.
दरअसल यह वार्ड महापौर का है. करीब दो घंटे तक अशोक राजपथ को बांस- बल्लों से घेर व टायर जला कर लोगों ने आवागमन बाधित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को भी प्रदर्शनकारियों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.