शहर के बाहर के स्कूल की लेनी हो जानकारी तो ले फेयर में भाग
लाइफ रिपोर्टर@पटनायदि आप माता-पिता हैं और अपने बच्चे के लिए एक अच्छे स्कूल की तलाश में हैं, जहां वह अकादमिक रूप से और तेज बने, अधिक अनशासित बने, अधिक जानकारी प्राप्त करे, तो 21 एवं 21 दिसंबर की सुबह आपके लिए अच्छी भोर साबित हो सकती है. भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी और […]
लाइफ रिपोर्टर@पटनायदि आप माता-पिता हैं और अपने बच्चे के लिए एक अच्छे स्कूल की तलाश में हैं, जहां वह अकादमिक रूप से और तेज बने, अधिक अनशासित बने, अधिक जानकारी प्राप्त करे, तो 21 एवं 21 दिसंबर की सुबह आपके लिए अच्छी भोर साबित हो सकती है. भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी और लोकप्रिय स्कूलों की प्रदर्शनी 11 वां इंडिया एंड इंटरनेशनल प्रीमियर स्कूल एग्जिबिशन पटना में लगने जा रहा है. प्रीमीयर स्कूल एग्जिबिशन होटल पाटलिपुत्रा एग्जॉटिका, एग्जिबिशन रोड के सातवें तले पर लगेगी. सुबह 11 से शाम सात बजे तक यहां आ कर आप विभिन्न बोर्डिंग स्कूलों की जानकारी जुटा सकते हैं. इसकी जानकारी अफेयर्स एग्जिबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमटेड के निदेशक रितेश जायसवाल ने दी. उन्होंने कहा इस दो दिवसीय फेयर में दिल्ली एनसीआर, देहरादून, मसूरी, बेंग्लुरु, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, कोलकाता, रांची के साथ विभिन्न स्कूल भाग ले रहे हैं. यह सभी बोर्डिंग स्कूल रहेंगे. इसमें कक्षा पहली से लेकर 11वीं में एडमिशन के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं. सभी स्कूल सीबीएसइ, आइसीएसई, सीआइइ व आइबी बोर्ड के रहेंगे. फेयर में ऑन स्पॉट एडमिशन की भी व्यवस्था रहेगी. इसमें स्पेशल गर्ल्स स्कूल भी भाग ले रहे हैं. इसके साथ स्पेशल ब्यॉज व को-एजुकेशन वाले स्कूल भी शामिल हो रहे हैं. इस एग्जिबिशन में आनेवाले पैरेंट्स को प्रीमियर स्कूल गाइड पत्रिका भी मुफ्त दी जायेगी. एक ही छत के नीचे ढेरों अच्छे स्कूलों की जानकारी प्राप्त करने का यह सुनहरा नौका है.