दर्शन है ज्ञान का उत्स: डॉ सिम्हाद्री

मगध महिला कॉलेज में तीन दिवसीय बिहार दर्शन परिषद का अधिवेशन शुरूलाइफ रिपोर्टर @ पटना मगध महिला कॉलेज में तीन दिवसीय बिहार दर्शन परिषद का 37 वां अधिवेशन शुरू हुआ. इसमें देश और प्रदेश के जाने-माने शिक्षकों और विद्वानों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन सत्र की शुरूआत प्रसिद्ध गांधीवादी डॉ रामजी सिंह (पटना), गोरखपुर के विख्यात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 9:03 PM

मगध महिला कॉलेज में तीन दिवसीय बिहार दर्शन परिषद का अधिवेशन शुरूलाइफ रिपोर्टर @ पटना मगध महिला कॉलेज में तीन दिवसीय बिहार दर्शन परिषद का 37 वां अधिवेशन शुरू हुआ. इसमें देश और प्रदेश के जाने-माने शिक्षकों और विद्वानों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन सत्र की शुरूआत प्रसिद्ध गांधीवादी डॉ रामजी सिंह (पटना), गोरखपुर के विख्यात शिक्षाविद डॉ सभाजीत मिश्र और पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ वाइसी सिम्हाद्री ने की. अपने संबोधन में डॉ सिम्हाद्री ने दर्शन को ज्ञान का उत्स बताया तथा बिहार दर्शन परिषद् के प्रयासों के प्रति आभार प्रकट किया. इस अधिवेशन के अध्यक्ष प्रो राजनंदन यादव ने अधिवेशन को एक ऐतिहासिक ज्ञान वार्ता के रूप में संबोधित करते हुए अपने व्यापक निबंध के विचारों को विद्वानों के बीच रखा. इसके बाद विशिष्ट स्मृति शोध व्याख्यान में अंतरराष्ट्रीय ख्याति के विद्वानों प्रो सभाजीत मिश्र, प्रो रामजी सिंह ने व्याख्यान दिया ओर सागर विश्वविद्यालय के प्रो अंबिका दत्त ने अपना लेख प्रस्तुत किया. इसके अलावा छह किताबों का विमोचन हुआ.इस अधिवेशन में 20 और 21 दिसंबर को शोध लेख और शैक्षणिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. कार्यक्रम के दौरान भोजन का भी इंतजाम किया गया. संध्या में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसमें थर्ड इयर की अनुराधा ने कथक पेश किया और छात्राओं ने सोलो सॉन्ग भी प्रस्तुत किया. दर्शन शास्त्र विभाग की सभी छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने की भरपूर कोशिश की.

Next Article

Exit mobile version