सौर जागरूकता अभियान 26 से-विज्ञापन
पटना. टाटा पावर सोलर का सौर जागरूकता अभियान 26 दिसंबर से शुरू होनेवाला है. 75 दिनों तक चलनेवाला अभियान पटना से शुरू होकर भोजपुर में समाप्त होगा. सौर जागरूकता वैन पहल का मुख्य उद्वेश्य सौर प्रदान करना तथा स्थानीय लोगों को इसके लाभ के बारे में बताना है. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट) गगन पाल […]
पटना. टाटा पावर सोलर का सौर जागरूकता अभियान 26 दिसंबर से शुरू होनेवाला है. 75 दिनों तक चलनेवाला अभियान पटना से शुरू होकर भोजपुर में समाप्त होगा. सौर जागरूकता वैन पहल का मुख्य उद्वेश्य सौर प्रदान करना तथा स्थानीय लोगों को इसके लाभ के बारे में बताना है. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट) गगन पाल ने कहा कि सौर जागरूकता वैन पटना, गया, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, बेतिया, गोपालगंज, सीवान, सीवान (मैरवां), सारण, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, खगडि़या, समस्तीपुर (रोसड़ा), समस्तीपुर से होते हुए भोजपुर पहुंचेगा.