डीबीटीएल के लिए इंडेन का शिविर आज से
संवाददाता, पटना डीबीटीएल के काम के लिए इंडेन का दो दिवसीय शिविर शनिवार से शुरू हो रहा है. शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे चलेगा. ओम सांईं,अनिरुद्ध गैस सेवा,शुभ चांदनी व महारानी इंटरप्राइजेज के ग्राहकों के लिए जस्टिस कुलवंत सहाय कोठी, बारीपथ, पीएन एंग्लो स्कूल के निकट शिविर लगेगा. वहीं अंजली […]
संवाददाता, पटना डीबीटीएल के काम के लिए इंडेन का दो दिवसीय शिविर शनिवार से शुरू हो रहा है. शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे चलेगा. ओम सांईं,अनिरुद्ध गैस सेवा,शुभ चांदनी व महारानी इंटरप्राइजेज के ग्राहकों के लिए जस्टिस कुलवंत सहाय कोठी, बारीपथ, पीएन एंग्लो स्कूल के निकट शिविर लगेगा. वहीं अंजली फ्लेम्स,आरएनवी उद्योग,रश्मि रथी व अनामिका इंडेन के लिए अनिरुद्ध स्मारक भवन,कांटी रोड,कंकड़बाग,ज्योति कलश,सोनम व नितिन इंटरप्राइजेज के लिए गौरी शंकर मंदिर,गायघाट में शनिवार और रविवार को शिविर लगेगा.वहीं इंद्रप्रभा, शहीद गणेश व सत्या इंटरप्राइजेज के ग्राहकों के लिए रविवार और सोमवार को दयानंद विद्यालय,मीठापुर में शिविर लगेगा. हर एजेंसी का अलग-अलग काउंटर रहेगा. साथ में लोगों को गैस का कैश मेमो या ब्ल्यू बुक या एसवी पेपर लेकर आना होगा. जिनके पास आधार कार्ड है. उन्हें आधार कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी.