पार्षदों ने विधान सभा गेट पर की गांधीगिरी, विधायकों को दिये फूल
फोटोसंवाददाता,पटनापटना नगर निगम को भंग करने कि साजिश के विरोध में निगम पार्षद रूप नारायण मेहता, प्रमीला वर्मा, सीमा वर्मा, विनय पप्पू, संजय कुमार, दीपक चौरसिया, संजीत कुमार बबलू व पुष्पा सिंह ने शुक्रवार को विधान सभा गेट पर गांधीगिरी कर सभी विधायक व विधान पार्षदों को गुलाब का फूल दिया. पार्षदों ने नगर निगम […]
फोटोसंवाददाता,पटनापटना नगर निगम को भंग करने कि साजिश के विरोध में निगम पार्षद रूप नारायण मेहता, प्रमीला वर्मा, सीमा वर्मा, विनय पप्पू, संजय कुमार, दीपक चौरसिया, संजीत कुमार बबलू व पुष्पा सिंह ने शुक्रवार को विधान सभा गेट पर गांधीगिरी कर सभी विधायक व विधान पार्षदों को गुलाब का फूल दिया. पार्षदों ने नगर निगम को भंग नहीं करने की मांग रखी. प्रशासन द्वारा गेट से हटाने के बाद सचिवालय थाना पार्क में धरना पर बैठ गये. निगम पार्षदों के समर्थन में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विधायक नीतिन नवीन, विजय सिन्हा, दिलमरणी देवी, मुन्नी देवी, जवाहर प्रसाद, चितरंजन कुमार, अनिल कुमार आदि कई अन्य विधायकों के साथ सचिवालय थाना पहुंच कर धरना पर बैठ गये. बिहार विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह विधायक कुम्हरार अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त एवं पकड़े जाने पर सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अपना कर पटना नगर निगम को भंग करने की साजिश कि जा रही है. उन्होंने कहा कि बिल्डर माफिया के गिरफ्त में आ कर सरकार द्वारा पटना नगर निगम को भंग किया जा रहा है. कहा कि इस मुद्दे पर हम सरकार पर हर तरह के दबाव देंगे नहीं मानेंगे, तो विधानसभा चलने नहीं दिया जायेगा. पटना नगर निगम को भंग करने की साजिश को विफल बनायेंगे.