उपन्यास उचाट के लिए सम्मानित होंगी आशा मिश्र
दरभंगा. दरभंगा की महिला लेखिका आशा मिश्र को मैथिली उपन्यास ‘उचाट’ के लिए 2014 का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जायेगा. मैथिली साहित्य के लेखन में वर्षों से लगे हृदय रोग चिकित्सक सह साहित्यकार डॉ गणपति मिश्र की पत्नी आशा मिश्र ने भी विभिन्न विधाओं में रचना की है. इनकी पहली कृति वर्ष 1996 में प्रकाशित […]
दरभंगा. दरभंगा की महिला लेखिका आशा मिश्र को मैथिली उपन्यास ‘उचाट’ के लिए 2014 का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जायेगा. मैथिली साहित्य के लेखन में वर्षों से लगे हृदय रोग चिकित्सक सह साहित्यकार डॉ गणपति मिश्र की पत्नी आशा मिश्र ने भी विभिन्न विधाओं में रचना की है. इनकी पहली कृति वर्ष 1996 में प्रकाशित हुई. ‘सभ सं पैघ विजय’ व वर्ष 2005 में ‘थाहैत स्वप्न’ साहित्यप्रेमियों के सामने आया. ये दोनों कथा संग्रह हंै. इसके बाद 2010 में मैथिली उपन्यास ‘उचाट’ का प्रकाशन हुआ. छह जुलाई, 1950 में जन्मी आशा मिश्र ने भागलपुर विवि से हिन्दी साहित्य व दर्शनशास्त्र से 1969 में स्नातक की डिग्री हासिल की. वर्ष 1989 मंे उन्हांेने लेखन के क्षेत्र में कदम बढ़ाया. मैथिली की विभिन्न पत्रिका में निबंध, कथा, जीवनी, साक्षात्कार आदि प्रकाशित हैं. हिंदी पत्रिका मनोरमा व नवनीत में भी इनकी कहानियां, संस्मरण व व्यंग्य प्रकाशित हो चुकी हैं.