200 दुकानें खाक, 50 करोड़ की संपत्ति जली
मुजफ्फरपुर के मीना बाजार में लगी भीषण आग मुजफ्फरपुर. कंपनीबाग स्थित मीना बाजार में शुक्रवार की सुबह तीन बजे के आसपास आग लग गयी, इसमें 200 से अधिक दुकानें जल कर खाक हो गयीं. आग लगने से 50 करोड़ की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. आग पर काबू पाने के लिए कई जिलों […]
मुजफ्फरपुर के मीना बाजार में लगी भीषण आग मुजफ्फरपुर. कंपनीबाग स्थित मीना बाजार में शुक्रवार की सुबह तीन बजे के आसपास आग लग गयी, इसमें 200 से अधिक दुकानें जल कर खाक हो गयीं. आग लगने से 50 करोड़ की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. आग पर काबू पाने के लिए कई जिलों से दमकल की टीम बुलायी गयी थी. देर शाम छह बजे तक सौ से अधिक दमकल के प्रयोग के बाद भी आग पर काबू पाया नहीं जा सका था. जानकारी के अनुसार, मीना बाजार में दो सौ से अधिक दुकानें हंै, जिनमें ज्यादातर दुकानें कपड़े व बरतन की है. बताया जाता है कि तड़के तीन बजे के आसपास मार्केट के अंदर पाकिजा होटल के पास से आग की लपट निकली थी. मार्केट में दुकान के कई स्टाफ सोये हुए थे. आग लगने पर उनलोगों ने शोर मचाया. इसी बीच नगर थाने की पुलिस गश्ती करने के क्रम में मौके पर पहुंच गयी.