नक्सली कैडर में बच्चों की भरती पर जागी सरकार

— 22 नक्सल प्रभावित जिलों में गठित होगा मॉनीटरिंग सेलसंवाददाता, पटनाप्रतिबंधित नक्सली संगठनों द्वारा अपना कैडर मजबूत करने के उद्देश्य से कम उम्र के बच्चों को अपने संगठन से जोड़ने की चल रही कवायद को राज्य सरकार ने अब गंभीरता से लिया है. गृह विभाग ने राज्य के नक्सल प्रभावित 22 जिलों में इसकी रोकथाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 11:02 PM

— 22 नक्सल प्रभावित जिलों में गठित होगा मॉनीटरिंग सेलसंवाददाता, पटनाप्रतिबंधित नक्सली संगठनों द्वारा अपना कैडर मजबूत करने के उद्देश्य से कम उम्र के बच्चों को अपने संगठन से जोड़ने की चल रही कवायद को राज्य सरकार ने अब गंभीरता से लिया है. गृह विभाग ने राज्य के नक्सल प्रभावित 22 जिलों में इसकी रोकथाम के लिए डीएम की अध्यक्षता में मॉनीटरिंग सेल की स्थापना करने का फैसला लिया है. शुक्रवार को विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है. सूत्रों के अनुसार मॉनीटरिंग सेल में संबंधित जिले के डीएम अध्यक्ष व वहां के एसडीपीओ सदस्य सचिव के रूप में रहेंगे. इनके अलावा जिले के एसएसपी या एसपी, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी सेल के सदस्य होंगे. इनके अलावा डीएम व एसपी के संयुक्त विमर्श के बाद प्रमुख एनजीओ को भी इसमें शामिल किया जा सकता है. गृह विभाग ने सभी नक्सल प्रभावित जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि हर दो महीने पर इस सेल की बैठक आयोजित करे.

Next Article

Exit mobile version