विद्युत आपूर्ति पर विधायकों के साथ बैठक
पटना . सूबे में निर्बाध विद्युत आपूर्ति और बिजली की समस्याओं पर शुक्रवार को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत ने बैठक की और उनकी शिकायतें सुनी. बैठक में पटना समेत आस-पास के विधायक बड़ी संख्या में शामिल हुए थे. विधायकों ने उन्हें अपने-अपने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति […]
पटना . सूबे में निर्बाध विद्युत आपूर्ति और बिजली की समस्याओं पर शुक्रवार को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत ने बैठक की और उनकी शिकायतें सुनी. बैठक में पटना समेत आस-पास के विधायक बड़ी संख्या में शामिल हुए थे. विधायकों ने उन्हें अपने-अपने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याओं से अवगत कराया. किसी ने पावर ट्रांसफॉर्मर तय समय पर न बदले जाने की शिकायत की, तो किसी ने हाई टेंशन वायर की लुंज-पुंज व्यवस्था की. अधिकतर विधायकों ने कंप्यूटराइज मीटर सिस्टम की शिकायत की. विधायकों ने कंप्यूटराइज मीटर की जगह सही मीटर लगाने की सलाह एमडी को दी. विधायकों ने जर्जर पोल और तार को बदलने तथा बिजली शिकायतों का निबटारा जल्द-से-जल्द करने का सुझाव दिया.