अंचल अमीनों का धरना जारी
पटना. बिहार राज्य संविदा अंचल अमीन संघ विभिन्न मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से धरने पर डटे हैं. आर ब्लॉक पर धरना दे रहे अध्यक्ष रविशंकर सिन्हा, विजय चौधरी, संतोष राम, अनवर अंसारी आदि अमीनों की मांग है कि उनकी नियोजन अवधि 60 वर्र्ष की जाये साथ ही राजस्व और भूमि सुधार विभाग के […]
पटना. बिहार राज्य संविदा अंचल अमीन संघ विभिन्न मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से धरने पर डटे हैं. आर ब्लॉक पर धरना दे रहे अध्यक्ष रविशंकर सिन्हा, विजय चौधरी, संतोष राम, अनवर अंसारी आदि अमीनों की मांग है कि उनकी नियोजन अवधि 60 वर्र्ष की जाये साथ ही राजस्व और भूमि सुधार विभाग के आदेशानुसार मानदेय की राशि न्यूनतम 10 हजार हो. बकाया मानदेय का भुगतान करने के साथ ही 23 सितंबर को किये गये समझौता वार्ता के अनुरूप फैसले लागू हो. इसके साथ ही संघ सरकार से हरेक अंचल में चार अमीनों का पद सृजित करने की मांग कर रहा है.