मौर्या लोक में लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
पटना. रेडक्रॉस ब्लड बैंक व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से शुक्रवार को मौर्या लोक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 25 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि रक्त जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं तथा इसे […]
पटना. रेडक्रॉस ब्लड बैंक व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से शुक्रवार को मौर्या लोक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 25 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि रक्त जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं तथा इसे बनाया नहीं जा सकता हैं. इसलिए लोगों को हर छह माह पर एक बार रक्तदान करना चाहिए. शिविर में रेडक्रॉस ब्लड बैंक के अध्यक्ष डॉ विनय बहादुर सिन्हा, राजीव कुमार जैन, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार रंजन, चंद्रमौली कुमार, डॉ अजीत कुमार, डॉ सतीश कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे.