निगम भंग करने के विरोध में अनशन,सं
फोटोसंवाददाता, पटनानगर निगम को भंग करने की सिफारिश के विरोध में विपक्षी पार्षदों की भूख हड़ताल जारी रही. निगम मुख्यालय के सामने शुक्रवार को पांच महिला पार्षदों ने अनशन किया. महिला पार्षदों ने बताया कि निगम भंग करने की कोशिश बिल्डर और माफियाओं के दबाव में काम कर रही है. आंदोलन 25 दिसंबर तक जारी […]
फोटोसंवाददाता, पटनानगर निगम को भंग करने की सिफारिश के विरोध में विपक्षी पार्षदों की भूख हड़ताल जारी रही. निगम मुख्यालय के सामने शुक्रवार को पांच महिला पार्षदों ने अनशन किया. महिला पार्षदों ने बताया कि निगम भंग करने की कोशिश बिल्डर और माफियाओं के दबाव में काम कर रही है. आंदोलन 25 दिसंबर तक जारी रहेगा. हड़ताल करने वालों में वार्ड पार्षद आशा देवी, धनराय देवी, सीता सिंह, रेखा राय और अर्चना राय थीं.