जोडें़ : छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
पटना. नदवी छात्रावास व इकबाल छात्रावास के सभी छात्रों द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों द्वारा मारे गये मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च नदवी छात्रावास से शुरू होकर पटना कॉलेज गेट होते कारगिल चौक तक गया. इसके अतिरिक्त मारे गये बच्चों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. […]
पटना. नदवी छात्रावास व इकबाल छात्रावास के सभी छात्रों द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों द्वारा मारे गये मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च नदवी छात्रावास से शुरू होकर पटना कॉलेज गेट होते कारगिल चौक तक गया. इसके अतिरिक्त मारे गये बच्चों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. मार्च में मो अजहरूल हक, इम्तियाज आलम, मो अनस, मो अंबर हुसैन, एजाज आलम, उमर फारूक, आजाद चांद, शहिद अली, मो शमीम, शम्स कमर, मोदिस्सर नजर, मो रियाजुद्दीन, मो इमरान खान शामिल थे.