ट्रक-जीप की टक्कर में एमवीआइ समेत दो की मौत

बक्सर के निवासी थे एमवीआइ सुनील पांडेय पटना के घर पर भी मातम का माहौल पूर्णिया / बक्सर जलालगढ़ सीमा स्थित पुरानी पेपर मिल के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में पूर्णिया के एमवीआइ बक्सर निवासी सुशील कुमार पांडेय सहित कांस्टेबल चंदन सिंह की मौत हो गयी. एनएच-57 पर एमवीआइ अधिकारी की जीप की ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 12:02 AM

बक्सर के निवासी थे एमवीआइ सुनील पांडेय पटना के घर पर भी मातम का माहौल पूर्णिया / बक्सर जलालगढ़ सीमा स्थित पुरानी पेपर मिल के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में पूर्णिया के एमवीआइ बक्सर निवासी सुशील कुमार पांडेय सहित कांस्टेबल चंदन सिंह की मौत हो गयी. एनएच-57 पर एमवीआइ अधिकारी की जीप की ट्रक से टक्कर हो गयी. इसमें कांस्टेबल चंदन सिंह की मौत हो गयी. जीप के अंदर एमवीआइ एवं चालक गुड्डू फंसे हुए थे. लोगों ने डेढ़ घंटे के बाद एमवीआइ सुशील कुमार पांडेय तथा चालक को निकाला. दोनों को इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया. इसी दौरान रास्ते में सुशील कुमार पांडेय की मौत हो गयी.बक्सर के चरित्रवन के लोग शोकाकुल बक्सर के इटाढ़ी प्रखंड के चिलहरी गांव के निवासी थे एमवीआइ सुशील पांडेय. हादसे की सूचना मिलते ही घर के लोग शोक में डूब गये. सुशील पांडेय के भाई विपुल कुमार पांडेय गोरखपुर में रहते हैं, जबकि दूसरे भाई अनिल कुमार पांडेय गांव पर ही रह कर खेती-बाड़ी करते हैं. फोन आने पर चहक उठती थीं बेटियांपटना. सृष्टि (12) और जाह्नवी (छह)अपनी मां के साथ पटना के आशियाना स्थित राम नगरी में रहती हैं. इस छोटे से परिवार की जिंदगी की गाड़ी खुशहाली के टै्रक पर चल रही थी कि अचानक एक हादसे ने सब कुछ उजाड़ दिया. सुशील पांडेय दुर्घटना के शिकार हुए और दर्दनाक मौत ने पूरे परिवार को गम और आंसू में डुबो दिया. सुबह 7.30 श्री पांडेय की पत्नी बिंदु दोनों बेटियों के साथ घर में मौजूद थीं. अचानक घर का फोन बजा और एक रिश्तेदार से पति की मौत की मनहूस खबर मिली. वह फोन पर चीख पड़ी, बदहवासी ने उन्हें घेर लिया, वह जमीन पर गिर पड़ी, उनकी दुनिया उजड़ चुकी थी.

Next Article

Exit mobile version